विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री का नगर सिकंदरा राव में प्रवास, हिंदू समाज के एकत्रीकरण पर जोर ,कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

हाथरस। सिकंदरा राव नगर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश जी भाई साहब का प्रथम बार नगर में गरिमामय प्रवास हुआ। उनका स्वागत नगर के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ किया। यह प्रवास नगर सह मंत्री मोनू माहेश्वरी के निवास स्थान पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें राजेश जी भाई साहब का सान्निध्य प्राप्त हुआ। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणादायक विचारों से कार्यकर्ताओं में नव ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई एवं समाज हित में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी प्राप्त हुए। प्रांत संगठन मंत्री ने हिंदू समाज के एकत्रीकरण पर विशेष जोर दिया वहीं हिंदू समाज की बहन बेटियों की लव जिहाद जैसी कुक्रत्य से किस प्रकार रक्षा हो इस इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.
नगर में संगठन मंत्री जी के प्रथम आगमन को लेकर विशेष उत्साह का वातावरण रहा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि संगठन की जड़ें स्थानीय स्तर पर भी गहराई से स्थापित हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष राय सिंह एवं निधि राज वार्ष्णेय, नगर मंत्री पवन वार्ष्णेय, नगर सह मंत्री मोनू महेश्वरी प्रचार प्रमुख गोविंद ठाकुर, गौ सेवा प्रमुख अक्की यादव, धर्माचार्य प्रमुख देवेन्द्र राघव जी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख जयपाल सिंह जी अनेक पाल जी, बजरंग दल नगर सहसंयोजक विशाल पुंडीर, विपिन जी लाल नगर पालिका सभासद राज वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, राहुल हिंदूवादी, राघव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे.

error: Content is protected !!