हाथरस। सीवीएसई बोर्ड से 10वीं में आरपीएम पब्लिक स्कूल में 96 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाली छात्रा आशी जैन ने बताया कि मेरी पढ़ाई में विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ मेरी बड़ी बहिन रिधिमा जैन का विशेष योगदान रहा है मेरी मम्मी प्रतिभा जैन जो कि खुद एक शिक्षिका है समय-समय पर जब भी कोई परेशानी आयी उनके द्वारा तुरन्त समाधान किया। आगे भविष्य क्या करेगी के बारे में आशी ने बताया कि जो भी करूगीं बहुत अच्छा करूगी जिससे मेरे माता-पिता और परिवार का नाम रोशन हो।