ठाकुर नवीन प्रताप सिंह बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1857 के जिलाध्यक्ष , क्षत्रिय समाज मे हर्ष

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1857 में जिले में अपना विस्तार करते हुये नवीन प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष एवं नागेंद्र सिंह चौहान को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। नवीन प्रताप के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनके क्षत्रिय समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीँ नवीन प्रताप को बधाई देने वालो का तांता लग गया है।


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक कार्यक्रम होटल अलीगढ़ रोड स्थित जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने की। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने संगठन के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह देश का सबसे पुराना संगठन है जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नवीन प्रताप सिंह ने कहा कि मैं संगठन में तन मन धन से अपना कार्य करूंगा जो दायित्व मुझे डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने दिया है उसे पर मैं खरा उतारूंगा । मैं प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं संगठन को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा ।कार्यक्रम का संचालन टिंकू सिंह राणा ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हसायन ठाकुर धर्मेंद्र पाल सिंह पीलू भैया , अनुज प्रताप सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ठाकुर प्रमोद कुमार सिंह , जिला अध्यक्ष वीरांगना अलीगढ़ मीरा सिंह जादौन , ठाकुर राम प्रताप सिंह , ठाकुर अनिल कुमार सिंह जादौन, प्रदीप कुमार सिंह, अमित ठाकुर, देवेंद्र सिंह तोमर, सोहन सिंह, मनोज चौहान, सुनील चौहान ,जितेंद्र चौहान, सुवर्ण कुमार सिंह, योगेश गुड्डू, ठाकुर संजीव कुमार, नीरज कुमार सिंह ,डॉक्टर शिवम सिंह, विनय प्रताप सिंह, योगेंद्र गहलोत , सुधीर कुमार सिंह एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!