रेवती मईया मेला मे होने वाले कार्यक्रम व उनके संयोजक हुए घोषित

हाथरस। ब्रज प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज की असीम अनुकम्पा से भक्तों की आस्था व संस्कृति एवं सुहाग का प्रतीक श्री रेवती मईया का मेला हरियाली तीज दिनाँक 7 अगस्त 2024 से 14 अगस्त 2024 तक श्री दाऊजी महाराज मन्दिर किला हाथरस पर सम्पन्न होगा। यह मेला विगत वर्षों से हो रहा है। यह मन्दिर मनोरथ सिद्ध एवं कामनाओं को पूरा करने वाला तथा प्राचीन देव मन्दिर है। इसलिये इस मेले में लाखों नर-नारी बड़ी दूर-दूर से श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया के दर्शन करने के लिये आते हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों व उनके संयोजकों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि-

बुधवार, 07 अगस्त 2024 (हरियाली तीज) को
मेला उद् घाटन एवं भक्ति संगीत सम्मेलन सायं 7 बजे से
संयोजक- श्रीमती मंजू शर्मा (बी0 एम0 जागरण पार्टी)
गुरूवार, 08 अगस्त 2024 गायन प्रतियोगिता सायं 7 बजे से
संयोजक- प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु (यूट्यूबर)।
शुक्रवार, 09 अगस्त 2024 (नाग पंचमी)
शेषावतार श्री दाऊजी महाराज एवं रेवती मईया का महाअभिषेक प्रातः 7 बजे
संयोजक- मेला समिति।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रात्रि 8 बजे से
संयोजक- आशुकवि अनिल बौहरे।
शनिवार, 10 अगस्त 2024
श्री खाटू श्याम भजन संध्या सायं 7 बजे से
संयोजक- गोपाल अग्रवाल (श्याम लाडला)
रविवार, 11 अगस्त 2024
नृत्य प्रतियोगिता सायं 6 बजे से
संयोजक- प0 गोपाल शर्मा समाजसेवी (गोपाल वैल्फेयर सोसाइटी)
सोमबार, 12 अगस्त 2024 धर्म सम्मेलन (धर्मसेवी स्व. श्री सुरेश चंद्र आँधीवाल जी की स्मृति में) सांय 7 बजे से
संयोजक- ब्रह्मकुमारी भावना बहन
मंगलवार, 13 अगस्त 2024 विराट रसिया दंगल (मनोज विजेंद्र शर्मा एवं काली पलटन के मध्य) रात्रि 8 बजे से
संयोजक- मनोज विजेन्द्र शर्मा खिच्चों आटे वाले
बुधवार, 14 अगस्त 2024 मेला समापन एवं प्रसादी वितरण सायं 6 बजे से।
इस वर्ष मन्दिर सेवायत चतुर्वेदी यतेश चंद्र, सुरेश चंद्र, दिनेश चंद्र, प्रवेश चंद्र व झल्लू गुरु हैँ। इस मौके पर मेला निर्देशक प्रमुख समाजसेवी डा0 विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड), पूर्व दंगल संयोजक प्रशांत शर्मा, लॉफ्टर शो के पूर्व संयोजक विकास भारद्वाज, शरद अग्रवाल एड., सहध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित, समन्वयक अनिल कश्यप, कोषाध्यक्ष बांकेबिहारी अपना वाले, संचालक डा0 नीरज वार्ष्णेय, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, प्रशांत बग्गा, अशोक गुड़ वाले, मुकेश गुप्ता जेवरी वाले, रामगुप्ता प्रेस वाले, कैलाश चंद्र एड., धीरज वार्ष्णेय एड., कवि रसराज, आशू आँधीवाल, छोटू पुरोहित, स्थायी लोक अदालत के सदस्य मनीष कौशिक, देव ठाकुर, सभासद शेरसिंह एड., डॉली पहलवान आदि उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!