छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय सारिणी जारी

हाथरस । संयुक्त सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, स्मृति गौतम ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षणिक सत्र-2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय सारिणी जारी की गयी है। जो निम्नवत है-
15 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना। 16 जुलाई 2024 से 27 अगस्त 2024 तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन सत्यापित कर डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक किया जाना। 20 जुलाई 2024 से 20 अक्टूबर, 2024 तक कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 छात्रों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाना तथा आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्राप्त कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना। 25 जुलाई 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना। 06 नवम्बर 2024 से 05 दिसम्बर 2024 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सन्देहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना।
अतः उक्त के क्रम में समय-सारिणी का अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराते हुये सुसंगत शासनादेशों/छात्रवृत्ति नियमावलियों में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना में जनपद की सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् छात्रों को ऑनलाइन आवेदन से लेकर अग्रसारण का क्रियान्वयन किये जाने हेतु सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!