दुराचार आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

हाथरस / सासनी।सासनी कोतवाली पुलिस ने एक दुराचार अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के आदेशानुसार तथा सीओ रामशब्द के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड, अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह हनुमान चैकी की ओर सरकारी गाडी से गश्त पर थे, तभी उन्हें सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि चुराचार का अरोपी नगला रूंद निवासी आकाश भारद्वाज पुत्र मनोहर लाल नगला घना मोड पर खडा कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार और मुखबिर के इशारे पर आरोपी को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हैडकांस्टेबिल दिनेश कुमार, कांस्टेबिल गौरव पुरी आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!