महिला कल्याण विभाग द्वारा हर्षाेल्लास से मनाया गया कन्याओं का जन्मोत्सव

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग जनपद हाथरस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत नवजात कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में जन्मी 15 नवजात कन्याओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकर्ण सिंह द्वारा बेबी बास्केट का वितरण किया गया। जिसमें नवजात कन्याओं को बेबी किट, बेबी फ्रॉक, बेबी टॉवल एवं सूखे मेवे प्रदान किये गए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री विजेंद्र सिंह निवासी रायक, श्रीमती नजरीन पत्नी श्री शाहरुख खान निवासी रायक, श्रीमती कुसुमा पत्नी श्री सोनू कुमार निवासी मघटई, श्रीमती आरती पत्नी श्री रामप्रकाश निवासी मघटई, श्रीमती मेघा देवी पत्नी श्री मनीष निवासी नगल धर्मा, श्रीमती ललिता पत्नी श्री मनोजकुमार निवासी मथु, श्रीमती मधु पत्नी श्री संजू कुमार निवासी पटाखास, श्रीमती चंचल पत्नी श्री महावीर सिंह निवासी पटाखास, श्रीमती उषा पत्नी श्री दिनेश कुमार निवासी पटाखास, श्रीमती रीनू पत्नी श्री दीपक कुमार निवासी उदयभान, श्रीमती भावना पत्नी श्री निशु कौशिक निवासी उदयभान, श्रीमती नीरज पत्नी श्री रामकिशन निवासी उदयभान, श्रीमती पूजा पत्नी श्री गुरदयाल कुमार निवासी उदयभान, श्रीमती सुमन पत्नी श्री मनोज कुमार निवासी दरगवां, श्रीमती पूजा पत्नी विनय निवासी भूररी की नवजात कन्याओं एवं उनके परिवारीजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बेटियों की शिक्षा के महत्व के विषय मे समझाते हुए उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करने एवं बालिकाओ के जन्मोत्सव को हर्षाेल्लास के साथ मनाने हेतु प्रेरित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकर्ण सिंह ने समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया तथा सभी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओ की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बल प्रदान करते हुए स्टॉफ नर्स नीरज ठेनुआ को चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने हेतु पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से कनिष्ठ सहायक श्रीमती अमृता तिवारी, श्रीमती ज्योति तौमर, श्री बंटी, श्री कैलाश एवं श्री मोहित तथा स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती परवीन बेगम, श्रीमती संजू देवी, उषा देवी, पूनम, सरोज देवी, मीणा बेगम, निर्मला आदि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!