सांकेतिक भाषा विशेष दिव्यांग जन को जीवन का अभिन्न हिस्सा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हाथरस। रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया THE ART OF LIVING intuition process for Mute B Deaf श्रीं श्रीं संन्त श्री रविशंकर जी के निर्देशन में आयोजन तीन-दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 9/10/2025 के समापन समारोह में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह जी ने मूक बधिर द्रष्टिहीन मानसिक रूप दिव्यांगो के रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र में सांकेतिक भाषा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्र मैं मुख्य अतिथि के अनुमोदन में कहा कि मूक बधिर द्रष्टिहीन मानसिक दिव्यांग जन को यह भाषा जीवन का अभिन्न अंग है इसके विना अपनी समस्या प्रदर्शति न करने के कारण कभी कभी अन्याय का सिकार हो जाता है न्याय देने वाला अधिकारी भी चाहते हुए मदत नहीं कर पाता है इस भाषा का ज्ञान अधिकारी एवं दिव्यांगो दोनों को होना अनिवार्य है कि हम जेसे उच्च अधिकारियों एवं दिव्यांग के साथ प्रशिक्षण देना जरूरी है मैं अपने अधिकारी , जनप्रतिनिधि न्याय पालिका एवं जिला प्रशासन में सभी न्याय देने वाली कड़ी से जुड़े अधिकारियों को चाहिए कि एसी संस्थाओ से स्वयं अनुरोध करना चाहिए कि समय-समय पर यह जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु प्रेरित संयोग प्रदान करना चाहिए अन्त में संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत की तहदील से ईश्वर से कामना है कि दिव्यांग हित में कार्यक्रम आयोजित करते रहे दिव्यांगो एवं न्याय पद पर बैठे अधिकारीयो दोनों को परम आवश्यकता है उक्त कार्यक्रम में 75 दिव्यांगो ने भांग लिया साथ ही विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाए एवं शिक्षार्थियों के अविभावक आदि उपस्थित रहे जिसमें श्री श्री सन्त श्री रविशंकर जी के सानिध्य में सुरत गुजरात से श्रीमती पूनम जी की टीम के साथ डॉ शुमित डॉ हिमांशु जी एव संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत ने भी संयोग प्रदान किया जिसमें सांकेतिक भाषा में बच्चों को प्रशिक्षण साथ योगासन सांकेतिक भाषा स्पर्स आंखों से पट्टी बांध कर रंग एवं छपें पोस्टरो पर अंकित की पहचान बच्चों को प्रशिक्षण देने के उपरांत स्वयं बच्चों से करवाए एवं कही मुशीवतो से बचना अपनी सुरक्षा हेतु हरसंभव प्रयास की जानकारी अपनी बात को समझना और हेल्फ लेना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धटना से अवगत कराने धटना के बारे में जानकारी दें सकें प्रति दिन योगासन करने की जानकारी दी सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूनम डॉ एम एल रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया संस्थापक डॉ एम एल रावत पीयूष रावत अर्चना भारद्वाज राजमाला अरविंद कुलश्रेष्ठ ने स्वागत मुख्य अतिथियों का विहारी जी की छाया चित्र व अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में मूक बधिर द्रष्टिहीन मानसिक दिव्यांग के बीच गत वर्षो से दिव्यांग विद्यालय के शिक्षक दिव्यांग जन के साथ कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त होता है जनपद की एक मात्र संस्था दिव्यांगो के हित में सच्चे मन से कार्य करने वाले संस्था संस्थापक डॉ एम एल रावत सराहनीय कार्य कर रहे हैं श्री श्री सन्त रविशंकर अतिथियों का स्वागत किया पीयूष रावत राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्यांग विकास संगठन दिव्यांग सैना दुष्यंत पचोरी योगी अखाड़ा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार कुलश्रेष्ठ अर्चना शर्मा अर्चना हेमा देवी संध्या कुमारी विनीता तिवारी इस में 75 दिव्यांग जन दिव्यांग बच्चों के माता पिता अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!