रोजगार भारती द्वारा निशुल्क मेंहदी प्रशिक्षण शिविर 7 अक्टूबर को ,करवाचौथ पर्व पर हाथरस नगर में 08 व 09 अक्टूवर को लगाये जायेंगे मेंहदी के स्टाल

हाथरस। रोजगार भारती द्वारा करवाचौथ के पावन पर्व को सौभाग्य महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर मेंहदी स्टाल लगाये जायेंगे। इसे लेकर 7 अक्टूबर को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री राम दरबार मन्दिर परिसर में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में माताएं एवँ बहने मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण ले सकती है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है।
प्रशिक्षण शिविर में माताओं व बहनों ने सुंदर व डिजाइनिंग मेहँदी लगाना सीखाया जायेगा। इच्छुक मताये व बहने प्रशिक्षण स्थल पर संपर्क कर सकती है। रोजगार भारती हाथरस जिले की मेहंदी आयाम की संयोजका शालिनी पाठक ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 08 और 09 को मेहंदी के स्टाल लगाये जायेगे। जिनके स्थान तय कर लिये गये है। शहर के अलीगढ़ रोड नवीन मेडिकल, कोमल कॉम्लेक्स, वसुंधरा एनक्लेव ,गणेश सिटी ,आगरा मार्ग स्वदेशी माल ओर पुराना मिल कंपाउंड पर स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें रोजगार भारती से प्रशिक्षित महिलाएं सुंदर-सुंदर मेहंदी उचित दरों पर लगाएंगी। रोजगार भारती के जिला संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि रोजगार भारती का उद्देश्य जिले में छोटे-छोटे कामों के जरिए लोगों को प्रशिक्षण करके उनको स्वरोजगार उपलब्ध कराना है जिससे उनको स्वावलंबी बनाया जा सके। उन्होंने शहर की सभी महिलाओं से अनुरोध किया है कि रोजगार भारती द्वारा लगाए जा रहे स्टॉल पर जाकर प्रशिक्षित महिलाओं से मेहंदी लगवा कर करवा चौथ के त्यौहार को स्वाभिमान से मनाए ।

error: Content is protected !!