मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में अराजक तत्वों पर विशेष सतर्कता व निगरानी रखने का निर्देश
हाथरस । होली पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस मार्गों व होलिका दहन स्थलों
की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मोहल्ला नाई का नगला, मधूगढी घास की मंडी आदि निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कस्बे की मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में अराजक तत्वों पर विशेष सतर्कता व निगरानी रखने का निर्देश दिया। जुलूस को निर्धारित मार्गो पर ही निकालने एवं कोई नई परम्परा न प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। होली खेलते समय निकलने वाले जुलूस के सभी मार्गों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं। किसी पर जबरदस्ती रंग डालने की कोशिश न करें। होली व शबे बारात के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन व पुलिस पूर्णरूप से सर्तक रहेगी। शरारती तत्वों/अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होनें अधिशासी अभियंता विद्युत को जुलूस मार्गों का भ्रमण करने एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का तत्काल निस्तारण करते हुए आगामी पर्व पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। होलिका दहन एवं जुलूस के दौरान मार्गों पर पुलिस बल को पूर्ण रूप से सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष कुमार सिंह, पेशकार प्रताप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-