हाथरस। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी की छात्रा अंकिता कौशिक को एक दिन के लिए जिला अधिकारी (डीएम) बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में अपार हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र नाथ शर्मा जी एवं विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान मनोज अग्निहोत्री ने अंकिता की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय और समस्त शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को भी अंकिता कौशिक से प्रेरणा लेने और अपने जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ने का संदेश दिया।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत यह पहल बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं प्रशासनिक समझ विकसित करने हेतु की गई है। अंकिता ने एक दिन के डीएम के रूप में प्रशासनिक कार्यों का अवलोकन किया और महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
समस्त विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंध समिति ने बहिन के इस सम्मान पर सभी क़ो शुभकामनायें दीं।