हाथरस। डॉ एम एल रावत राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला मान्यता प्राप्त पत्र कार एसोसिएशन हाथरस के संरक्षक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्त श्री पूज्यनीय स्वामी शिव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने अवगत कराया कि श्री पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ
सभी भक्त जनों को अवगत कराया जाता हे कि स्थान श्री विष्णु भगवान मंदिर ताहरपुर मथुरा रोड़ इगलास अलीगढ़ मे होने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता श्री पूज्यपाद श्री कृष्णानंद गिरि (घड़ा वाले बाबा ) जी के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरुप ब्रह्मचारी जी शिव शक्ति आश्रम चकाथल अलीगढ़ वाले एक धर्म ध्वज बनकर कार्य कर रहे है ये उनके जीवन का 43 वाँ यज्ञ होगा जिससे विश्व शांति समृद्दि हेतु 26 मार्च से 1 अप्रैल
जिसमे देश के कई प्रतिष्टित संत- शंकराचार्य कथा वाचक गणमान्य लोग यज्ञ शाला की शोभा बढ़ाएंगे जिससे वातावरण में शुद्धता एवं समाज में समरसता और सुविचार संस्कार उत्पन्न होंगे
सभी भक्तों से सहयोग की आवश्यकता महत्पूर्ण है
आशा है सभी भक्त सम्मलित होकर कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान प्रदान करेगा।