हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान का औचक निरीक्षण कर तैनात शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य हेतु विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं से वार्ता कर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनायें। जिससे कि उनके विषय संबंधित ज्ञान में वृद्धि हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित रसोईघर, डायनिंग हॉल, शयन कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। रसोईयों के द्वारा छात्राओं के लिये भोजन तैयार किया जा रहा था। उन्होनें प्रतिदिन छात्रों को ब्रेक फास्ट, लंच एवं डिनर में दिए जाने वाले मेनू के बारे में जानकारी की। शयन कक्ष की दीवारों में सीलन होने पर जिलाधिकारी ने इंचार्ज को सीलन का कारण पता करते हुए तत्काल मरम्मत कराने एवं कमरे की रंगाई/पुताई कराने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर एवं टॉयलेट की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में मानक के अनुरूप पंजीकरण हो इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष में प्रवेश हेतु दिनांक/समय आदि के संबंध में प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, शिक्षिका, रसोईया, सहायक रसोईया आदि उपस्थित मिली। ————————————————————–