प्रशासन ने की कांवड़ यत्रियों के ठहरनें व विश्राम हेतु जनपद की समस्त तहसील क्षेत्रों में कैम्प की व्यवस्थायें

हाथरस । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालपन में जिला प्रशासन द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ यत्रियों के ठहरनें/विश्राम हेतु जनपद की समस्त तहसील क्षेत्रों में कैम्प की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कैम्प पर प्रातः 07ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक, दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तथा रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है तथा समस्त नायब तहसीलदरों को तहसीलवार पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया हैं। इसी प्रकार हाथरस तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु राजकुमार यादव उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस, सासनी तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु श्रीमती अंजलि गंगवार उप जिला मजिस्ट्रेट सासनी, सादाबाद तहसील के संपूर्ण क्षेत्र विपिन कुमार शिवहरे उप जिला मजिस्ट्रेट सादाबाद, सिकंदराराऊ तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु वेद सिंह चौहान उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है तथा हाथरस तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, सासनी तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोईनुल इस्लाम, सादाबाद तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र तथा सिकंदराराऊ तहसील के संपूर्ण क्षेत्र हेतु जिला वनाधिकारी डा0 चन्द्र प्रताप सिंह हाथरस को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है।
तहसील सिकंदराराऊ में अगसौली चौराहा, पंत चौराहा, नगला रति, कचौरा, रतिभानपुर, भैंकुरी, बरसामई, तहसील सासनी में बालाजी रिसोर्ट, पंचायतघर समामई रूहल, स्वर्ण धाम कॉलोनी, पराग डेयरी सासनी, रुहेड़ी, बजरंग इंटर कॉलेज, तहसील सादाबाद में नगला सलेम, बुढाइच पंचायतघर, मढाका मंदिर के पास, बढार, गोविंदपुर चौकी के पास, कुरसंडा ग्राम के सामने पेट्रोल पंप पर, चुन्नी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिगला तथा तहसील हाथरस में कैलोरा चौराहा, मेण्डू, हाथरस पुलिस लाइन, हतीसा पुल, कलेक्ट्रेट हाथरस, मुरसान, रोडवेज बस स्टैंड हाथरस, नगला भुस तथा चंदपा में कांवड़ियों के ठहरने हेतु कैंप लगाए गए हैं। कैम्पों पर कांवड़ियों के ठहरने व विश्राम करने की व्यवस्था की गई है। इसके अतरिक्त पीने की पानी, चाय, स्वअल्पाहार, चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील क्षेत्र में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर समस्त तहसील स्तरीय मजिस्ट्रेटों से समन्वयय स्थापित कर निर्धारित स्थलों पर ससमय ड्यूटी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त तैनात मजिस्ट्रेट कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले सुनसान स्थान पर कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त तैनात मजिस्ट्रेट कावड़ मार्ग में पड़ने वाली माँस, मदिरा, मादक पदार्थों की दुकानों को चिन्हित करते हुये सुनिश्चित कर लें कि खुले तौर पर शराब, मांस व मादक पदार्थों की बिक्री न हो। कावड मार्ग में पड़ने वाले विश्राम स्थल/शिविर के पदाधिकारियों एवं आस-पास निवास करने वाले लोगों के साथ मीटिंग कर लें। कावडिये रात्रि में सड़क के किनारे रूक जाते हैं सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सड़क किनारे से दूर रूकने की व्यवस्था करायी जाये। मिश्रित आबादी वाले गाँवो या जहाँ पर दूसरे धर्म की आबादी ज्यादा है. यहाँ पर विशेष सतर्कता बरती जाये। कावड मार्ग मे यदि कही बिजली का ट्रासफार्मर है या बिजली के तार लटके हुए हैं, उन स्थानों का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया जाये, जिससे सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सके। कावड मार्ग में कावड़ियों के रुकने के स्थान पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो। कावड के मार्ग में पड़ने वाले ढाबे, चाय की दुकान, खाद्य बिक्री के स्थान पर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि रेट लिस्ट बड़े-बड़े अक्षरों में दृश्य स्थानों पर लगाया जाये ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। कावड मार्ग पर पडने वाली मस्जिदों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये ताकि शान्ति व्यवस्था बनी रहें। कावडियों द्वारा समूह के साथ डीजे लेकर चलने की परम्परा है. समस्त मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे कि ध्वनि विस्तारक यंत्र की ध्वनि अत्याधिक न हो तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी प्रकार के गाने अथवा गीतों को न बजाया जाये। समस्त मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी से वार्ता कर नगर पालिका/ग्राम सभा एवं आमजन के सहयोग से आवश्यकतानुसार एवं प्राथमिकता के आधार पर मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। समस्त मजिस्ट्रेट जनपद में होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध होने वाले क्रेन संचालकों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें, ताकि दुर्घटना होने पर तत्काल इनका उपयोग किया जा सके। समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अस्पताल/सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक से समन्वय स्थापित करेंगे ताकि किसी आकस्मिकता पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जनपद की सीमा से मथुरा व आगरा की तरफ जाने वाले कावड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट विशेष सर्तकता बरतते हुए भ्रमणशील रहेंगे। समस्त मजिस्ट्रेट अपने साथ दंगा निरोधी उपकरण/वीडियो कैमरा अवश्य रखेंगे। समस्त मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में होटल, धर्मशालाओं, सराय, भीड-भाड़ वाले स्थानों इत्यादि पर भी सतर्क दृष्टि रखें।
तैनात समस्त मजिस्ट्रेटों का दायित्व होगा कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए उक्त अवधि में विशेष सतर्कता बरतते हुए शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक), हाथरस को तत्काल सूचित करेंगे।
————————————————————–

error: Content is protected !!