जिप्सम के अनुदान की धनराशि डीबीटी के माध्यम से कृषकों के खातोें में भेजी जायेगी

हाथरस । जिला कृषि अधिकारी, आर0के0 सिंह ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर जिप्सम उपलब्ध है। कृषक भाई जिप्सम के 06 बैग प्रति हैक्टेयर अधिकतम 2 है0 हेतु 12 बैग प्राप्त कर सकते हैं। जिप्सम प्रति बैग रू. 218.05 की दर से उपलब्ध है, जिस पर 75 प्रतिशत की अनुदान की धनराशि डीबीटी के माध्यम से कृषकों के खातोें में भेजी जायेगी।
जिप्सम रासायनिक रूप से कैल्सियम सल्फेट है, जिसमें 23.3 प्रतिशत कैल्सियम एवं 18.5 प्रतिशत सल्फर होता है, जिप्सम मृदा में कठोर परत बनने से रोकता है तथा मृदा में जल प्रवेश को बढाता है, कैल्सियम की कमी के कारण पौधों के ऊपर की पत्तियों के अग्रभाग का सफेद होेना, लिपटना तथा संकुचित होना होता है। अत्यधिक कमी की स्थिति में पौधों की वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है तथा वर्द्धन शिखा भी सूख जाती हैं। जोकि जिप्सम डालने से पूरी की जा सकती है। जिप्सम से सल्फर की पूर्ति होने पर तिलहनी फसलों में उत्पादन एवं तेल की मात्रा में वृद्धि होती। जिप्सम का प्रयोग ऊसर भूमि के सुधार हेतु भी प्रयोग किया जाता है।
————————————————————–

error: Content is protected !!