बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर खिलाया मिष्ठान,पुष्पवर्षा की गई

आरएसएस के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वार बोर्ड परीक्षार्थियों का किया गया स्वागत एवँ सम्मान
हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आये विद्यार्थियों का स्वागत एवँ सम्मान करते हुए उत्साहबर्धन किया गया। बोर्ड परीक्षा में आये परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर एवँ मिष्ठान खिलाया। विधार्थी टोली द्वारा आये परीक्षार्थियों पर पुष्पवर्षा कर मनोबल बढ़ाते हुये उच्च्तम अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने की कामना की।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों का स्वागत एवँ उत्साहबर्धन हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग ने परीक्षा केंद्र के बाहर स्टाल लगाकर परीक्षार्थियों को चन्दनतिलक लगाकर एवँ मिष्ठान खिलाकर पुष्पवर्षा की। इसके बाद परीक्षार्थी केंद्र के अंदर परीक्षा देने गये। स्वयं के अभिवादन पर परीक्षार्थी काफी खुश हुये। इसी क्रम में हाथरस के सरस्वती शिशु मंदिर एवँ हाथरस खंड के कैमार स्थिति कन्हि सिंह इंटर कॉलेज पर विद्यार्थी टोली ने कार्यक्रम आयोजित किये एवँ परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख जितेंद्र ,जिला प्रचारक मुनेन्द्र ,नगर प्रचारक अनमोल ,जिला बौद्धिक प्रमुख महेश दुबे ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,नगर कार्यवाह भानु ,नगर विद्यार्थी प्रमुख अनमोल अग्निहोत्री ,अमन बंसल, पवन शर्मा ,संदीप वार्ष्णेय ,अंजली शर्मा ,भावना चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!