अहेरिया समाज की समस्या के समाधान हेतु समिति गठन करने के निर्देश

हाथरस । जनपद के अहेरिया समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों/ग्राम प्रधान/कोटेदारों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कानून व्यवस्था को अपने हाथों मे न लेने एवं सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों की सम्पत्तियों को क्षति न पहुँचाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अहेरिया समाज की समस्या के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को समिति का गठन करते हुए बैठक करने एवं प्राप्त सुझावों/आपत्तियों के अभिलेखों को तैयार कर शासन स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपके सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। पूर्व में जिस तरह की घटनाऐं घटित हुई हैं तथा आपके द्वारा कानून व्यवस्था को हाथ लिया गया था उनकी पुनरावृत्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्या का नियमानुसार समाधान कराया जाना हमारी प्राथमिकता में है। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु शासन और प्रशासन आपके साथ है। बैठक में उपस्थित अहेरिया समाज के प्रमुख लोगों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की कोई भी घटना जनपद में घटित नहीं होगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मुहम्मद मोइनुल इस्लाम, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव यादव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता, अहेरिया समाज के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार प्रतिनिधि मंडल, ग्राम प्रधान/कोटेदार एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!