हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊशा सक्सेना के निर्देशानुसार नेहरू युवती मण्डल कपूरा के सहयोग से ग्राम नगला रामराय में पोषण माह अभियान के तहत एक दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकत्रित युवाओं को पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
नेहरू युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊशा सक्सेना ने बताया कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके तहत दौड प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें शमिल सभी युवाओं को उन्होने बताया कि आप सभी अपने-अपने घरों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को योग करवायें, महिलाओं एवं बच्चों को पोषण फूड किट वितरण करवायें एवं बच्चों का वजन एवं लंबाई नापें अति कुपोषित कुपोषण बच्चों का चयन कर उन बच्चों के लिये सामुहिक रसोई का आयोजन कर बच्चों को पोषण से भरपूर खाना वितरित करना एवं आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें।
ग्राम नगला रामराय के ग्राम प्रधान चौधरी रूपेश ने दौड प्रतियोगिता में विजयी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान सभी को रखना चाहिए ये बच्चें हमारे देश का भविष्य इसलिये हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चे एवं महिलायें कुपोषण की शिकार न हो।
श्री जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लेना चाहिए। दौड प्रतियोगिता में विशाल ने प्रथम मोहित ने द्वितीय एवं करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता युवाओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पोषण माह के तहत विकास खण्ड सहपऊ के ग्राम सल्लेहपुर चंदवारा के स्वयं सेवक गौरव कुमार ने युवा मण्डल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को हर माह एक पौधा लगाने को प्रेरित किया। कुपोषण के कारण होने वाली हानियों को बताते हुए इससे बचने के बारे में भी जानकारी दी गई। कुपोषण को जड़ से समाप्त करने पर सरकार का पूरा हो रहा है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र शर्मा, अमित कुमार, देवेन्द्र, मनोज, प्रवीन, अमन चतुर्वेदी, गौरव कुमार, मोहित कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।