दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर आथेन्टीकेट कराये दिव्यांगजन

हाथरस । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि आधार कार्ड प्रमाणीकरण से अवशेष दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों जिनके आधार कार्ड अभी तक दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर आथेन्टीकेट (पेंशन पोर्टल पर सीड) नहीं हुये हैं, वह किसी भी जन सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे से एक सप्ताह में कराया जाना सुनिश्चित करें तथा किसी भी अवरोध होने पर अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा दिव्यांगजन का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति सीडिंग हेतु मॉबाइल नम्बर सहित कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कक्ष सं0-104, विकास भवन में शत-प्रतिशत प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा आथेन्टीकेट नहीं कराने जाने की दशा में दिव्यांगजन को दिव्यांग पेंशन प्राप्त होने में असुविधा हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। इसे शीर्ष प्राथमिकता प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!