हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल प्रांगण में श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के शिविर में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कार्यक्रम संयोजक भगवान सिंह शेखावत व ऋषि कुमार शेखावत ग्राम प्रधान महो रहे उद्घाटन मास्टर नत्थीसिंह शेखावत व आनंद कुशवाह व दीप प्रज्वलित अमर सिंह कुशवाहा ,तारा सिंह शेखावत,कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर नेत्रपाल,ने की अतिथि के रूप में लाखन सिंह कुशवाह,मनोहर सिंह शेखावत,मास्टर रजनिश कुमार राजावत,मास्टर जानकी प्रसाद,पप्पू सेठ,पन्ना लाल रहे कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में हरिकिशन कुशवाह,हंसकला, प्रताप सिंह शेखावत अध्यापक रहे! कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन दिया एक से एक बढ़कर सुंदर चित्र बनाए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया हर वर्ष की भांति इस बार सबसे ज्यादा चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों ने भाग लिया समय निर्णायक मंडल ने चित्रों को परखकर जूनियर व सीनियर के परिणाम घोषित किए जूनियर वर्ग के प्रथम स्थान पर शिवानी कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर पूजा कुशवाहा, तृतीय स्थान पर विनीत कुशवाहा ,सीनियर वर्ग के प्रथम स्थान पर अनोखी कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर रश्मि कुशवाहा, तृतीय स्थान पर चांदनी कुशवाहा रही व फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया शिविर में अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा,मनीष कुशवाहा,कमल कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाह, जितेंद्र कुमार उर्फ टम्पा ,शिविर के मीडिया प्रभारी टेकपाल कुशवाह व देवानंद कुशवाह आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम का सफल संचालन शिविर के कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा ने किया।