हाथरस । जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता ने बताया है कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) हेतु जिला स्तर पर सतर्कता एंव मॉनीटरिग समिति की बैठक दिनंाक 14.09.2022 को दोपहर 12ः00 बजे से जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत की जानी थी, जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। अतः उक्त बैठक अब दिनांक 19.09.2022 को दोपहर 12ः00 बजे से जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में पुनः आहूत की जायेगी, उक्त समिति के आप माननीय सदस्य है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।