हाथरस । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा मंगलवार को जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्टस स्टेडियम, हाथरस में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर जनपद के सभी विकास खण्डों से आए खिलाडी बालक एवं बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी गयी। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बालीबाल, कुश्ती, कबड्डी एवं वेटलिफ्टिग खेल विधाओं में बालक एवं बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी, जिसमें बालक वर्ग में 100 मी0 दौड़ स्पर्धा में अमन शर्मा प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय तथा सुनील तृतीय, 200 मी0 दौड़ स्पर्धा में देवेन्द्र कुमार प्रथम, सत्यम द्वितीय तथा सुनील तृतीय, 400 मी0 दौड़ स्पर्धा में हितेश प्रथम, सत्यम द्वितीय तथा आकाश यादव तृतीय, 800 मी0 स्पर्धा मंे सुखवीर प्रथम आकाश द्वितीय तथा मनोज तृतीय, 1500 मी0 दौड स्पर्धा में सुभाष प्रथम, आदेश द्वितीय तथा प्रवीन पौनियां तृतीय, 3000 मी0 दौड़ स्पर्धा में सुभाष प्रथम, ओदश द्वितीय, विवेक तृतीय रहें। बालिका वर्ग में 100 मी0 दोड स्पर्धा में कृष्णा प्रथम निशा द्वितीय फूलन तृतीय, 200 मी0 दोड़ स्पर्धा में कृष्णा प्रथम निशा द्वितीय निहारिका तृतीय, 400 मी0 दौड़ स्पर्धा में ऐनी कुमारी प्रथम, अपर्णा द्वितीय तथा अंजली तृतीय, 800 मी0. दौड़ स्पर्धा में लक्ष्मी प्रथम दुर्गेश द्वितीय कल्पना तृतीय, 1500 मी0 दौड़ स्पर्धा में दुर्गेश प्रथम, चंचल द्वितीय, अपर्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी की प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड सासनी की बालक एवं विकास खण्ड सादाबाद की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वॉलीवाल प्रतियोगिता में विकास खण्ड सहपऊ एवं बालिका वर्ग में विकास खण्ड हाथरस के खिलाड़ियो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र एवं जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न कराने मे सहयोग देने वाले सभी शिक्षक एवं दीपेन्द्र ंिसह सि0राऊ, गौरव कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हाथरस एवं राजवीर सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।