हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के आगामी चरण 18 सितंबर 2022 से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान, कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज एवं आयुष्मान भारत कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकारण अभियान में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बिजेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि टीमों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लेने वाले व्यक्तियों जिनके छः माह अथवा 29 सप्ताह पूर्ण हो गये हैं उन सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाई जानी है। जनपद में लगभग 10 लाख व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लागाई जानी है। टीकाकरण का कार्य 30 सितम्बर पूर्ण किया जाना है। वेक्सीनेशन प्रतिदिन शत प्रतिशत किया जा रहा है जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो दिवस के पश्चात वैक्सीन का स्टॉक शून्य होने के कारण आगामी दिवस के लिए मुख्यालय स्तर से प्रतिदिन माँग की जाती है। उन्होंने बताया कि पोलियो टीकाकरण की स्थिति जनपद में बहतर पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष व्यक्त करते कार्य बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीकाकरण की मॉनीटरिंग प्रतिदिन किये जाने के निर्देश दिए। जिन एम0ओ0आई0सी0 की प्रगति संतोषजनक नहीं है उनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एव अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्यतः हसायन प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उनकी टीम को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोके जाने के निर्देश दिए जो कि जनपद के औसत के बराबर आने तक किसी भी स्थिति में वेतन आहरित नहीं किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान में आशा, आंगनवाड़ी, ए0एन0एम0 का सहयोग लिये जाने तथा सी0एच0ओ0 को उनके क्षेत्र में लगाये जाने से पूर्व एम0ओ0आई0सी0 एवं उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टीकाकरण हेतु टीमों की संख्या प्रति ब्लॉक बढ़ाकर टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिए कि प्रतिदिन की वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी को एम0ओ0आई0सी0 स्तर पर निर्धारित लक्ष्य को वितरित करते हुए प्रतिदिन लक्ष्य का निर्धारण कर टीकाकरण में प्रगति लाने तथा प्रतिदिन कराये जाने वाले टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को कोविड वैक्सीनेशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से डिमाण्ड प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड टीकाकरण में जिस स्तर पर लापरवाही पायी जायेगी, संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतिरक्षण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, आई0सी0डी0एस0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।