हाथरस- धरना स्थल पर भाजपा सभासदो ने किया ध्वजारोहण , विरोध के बाद वापस लौटे चेयरमैन

मंच पर नही बैठे चेयरमैन, संबोधन दिये बिना वापस लौटे

हाथरस। नगर पालिका हाथरस में चेयरमैन और भाजपा सभासदों ने अलग अलग ध्वजारोहण किया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर 34 दिनों से धरना दे रहे भाजपा सभासदों ने धरना स्थल पर ध्वजारोहण किया। सभासदों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में वार्ड की जनता को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एक घण्टे तक चला। मिष्ठान का वितरण किया गया।
ध्वजारोहण श्री भगवान वर्मा ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की तथा संचालन वीरेंद्र माहौर ने किया।
इस अवसर पर हरप्रसाद माहौर , हिमांशु मिश्र ,नरायण लाल ,निशान्त उपाध्याय ,राजेन्द्र गोयल ,सोनू कुमार ,मनीष कूलवाल,राहुल माहौर ,ऋषि माहौर , धीरज वर्मा ,संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद भाजपा सभासदों ने चेयरमैन का किया जबरदस्त विरोध

नगर पालिका में ध्वजारोहण करने गये चेयरमैन आशीष शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा। मुश्किल से कुछ मिनट ही पालिका में रुके। पालिका पहुँचते ही चेयरमैन आशीष शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जैसे ही चेयरमैन मंचासीन होने को आगे बढे तभी धरने पर बैठे भाजपा सभासदों ने तगड़ा विरोध दर्ज कराते हुये जमकर नारेबाजी की। उन्होंने भ्रष्ट चेयरमैन वापस जाओ , चेयरमैन तेरी ताना शाही नही चलेगी नही चलेगी के नारे लगाने शुरू कर दिये। नारेबाजी के बीच चेयरमैन आशीष शर्मा तुरंत नगर पालिका से बाहर चल दिये तो सभासदों उनके पीछे जाकर गाड़ी तक नारेबाजी की। भाजपा सभासदों द्वारा किये गए विरोध को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं है। उधर भाजपा सभासद भी बड़े प्रदर्शन करने की योजना बना रहे है। एक दो दिन में प्रदर्शन की घोषणा हो सकती है।

मौके पर मौजूद रही पुलिस

नगर पालिका में चेयरमैन और भाजपा सभासदों के अलग अलग ध्वजारोहण को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति को संभालते रहे।

error: Content is protected !!