हाथरस। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर, पुरदिलनगर , नागला कोठी व सिकंदराराऊ में हाथरस-अलीगढ़ सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सिकंदराराऊ-अलीगढ़ राजमार्ग पर संचालित ढाबों की सघन चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान प्रेम पाल पुत्र बाबू राम निवासी नागला कोठी, थाना सिकंदराराऊ, हाथरस को 20 पौवा देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान चौपाल के माध्यम से जनसामान्य को अवैध,नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया व लोगों को मोबाइल नंबर देते हुए अपील की गई कि यदि उनके आस -पास कही भी कोई ब्यक्ति अवैध शराब बना या बेच रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक नीलेश कुमार कोतवाली सिकंदराराऊ मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।