राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवँ पात्र लाभार्थियों को दिये प्रमाण पत्र

हाथरस । आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सम्मान समारोह का आयोजन मा0 राज्य मंत्री राजस्व विभाग उ0प्र0 श्री अनूप प्रधान जी की अध्यक्षता में बी0एल0एस0इंटर नेशनल स्कूल में किया गया।
सर्वप्रथम मा0 मंत्रीजी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया तथा उपस्थित गार्द ने सलामी दी। मा0 मंत्री जी ने हर घर तिरंगा के तहत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी के साथ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने मा0 मंत्री जी को बुके देकर स्वागत किया साथ ही साथ मंच पर उपस्थित जिला ंपचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मा0 विधायिका सदर, मा0 विधायक सि0राऊ, नगर पालिका अध्यक्ष सहित उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया।
बी0एल0एस0 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में डायट की छात्राओं द्वारा झंडा गीत, सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य व गीत, संविलियन विद्यालय रतनगढ़ी की छात्राओं द्वारा कठपुलती कार्यक्रम, बी0एल0एस0 स्कूल की छात्राओं द्वारा क्लासिकल नृत्य, नगला सासनी की छात्राओं द्वारा पी0टी0 कार्यक्रम, बी0एल0एस0 की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृति विभाग द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम, रसिया, संविलियन विद्यालय हतीसा भगवंतपुर की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
माननीय मंत्री जी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, जो हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को धन्यवाद दिया और कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पूरे वर्ष कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किए हैं तथा विशेष अभियान चलाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस तो हम सभी लोग हर वर्ष मनाते हैं परंतु इस वर्ष जितने हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है वह अपने आप में एक अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और लगातार संघर्ष किया है तब जाकर हमें यह आजादी प्राप्त हुई है। जिससे कि आज हम स्वतंत्र भारत में पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं, अध्यापक व अध्यापिकाओं को बधाई दी।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज समूचा भारतवर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्षाेल्लास एवं पूरे धूमधाम के साथ मना रहा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार नई-नई योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।
मा0 जिलाध्यक्ष गौरव आर्य में आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं तथा हम सब को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जरुरतमंद एवं पात्र लाभार्थीयो को लाभांवित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमारी सरकार अंत्योेदय योजना के अंतर्गत कार्य कर रही है जिससे पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार पारदर्शिता एवं निष्ठा/ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।
माननीय विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम आज स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जिस लहराते हुए झंडे को देख रहे हैं यह हमें ऐसे ही नहीं मिला है। यह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का नतीजा है जो आज हम खुले आसमान के नीचे सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे तथा पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों का रोपण कर उनकी देखभाल करेंगे। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहेगा। जिससे कि महात्मा गांधी जी द्वारा देखे गये सपने को साकार कर सकें।
माननीय विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संबोधन करते हुए कहा कि आज हमारा भारतवर्ष माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर है। हम सभी को मिलकर भारतवर्ष को आत्मनिर्भर बनाने में संपूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए। इसके उज्जवल भविष्य के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा, आगे आने वाले समय में भारत विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान बना सके जिसके लिए सभी को अपना योगदान देना होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाए जाने में जनपद समूचे उत्तर प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है जो की बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विभिन्न-विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को लाभपरक योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज पूरे जनपद में हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है तथा हर घर तिरंगा के तहत सभी घरों में तिरंता फहराया गया है।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी व उपस्थित अतिथिगणों ने कावड़ यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञानी ट्रेडर्स पेट्रोल पंप, बालाजी फ्यूल प्वाइंट, दीक्षित किसान सेवा केंद्र, अग्रवाल ऑटो मोबाइल, शकुंतला एचपी फिलिंग स्टेशन, उपाध्याय ऑटोमोबाइल्स, रिलायंस पेट्रोल पंप, आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन, चुनावाला वल्क करियर, पुष्पा फिलिंग स्टेशन, श्रीराम इंडियन आयल फिलिंग स्टेशन, तिवारी फिलिंग स्टेशन, रामवती फिलिंग स्टेशन, गिरिराज ऑटोमोबाइल व श्रीमती देवी फिलिंग स्टेशन के संचालकों तथा मै0 हर्ष कोल्ड स्टोर, मैसर्स कुंवर देवेंद्र कोल्ड स्टोर, बालाजी कोल्ड स्टोर, अग्रवाल शीत ग्रह, पचौरी शीत ग्रह, आर0एल0 शर्मा शीत ग्रह, सेवक शीत ग्रह, कृष्णा शीत ग्रह, नेत्रवती शीत ग्रह, राधे गोपाल शीत ग्रह के संचालकों, अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेनू रावत, श्रीमती प्रेमलता चौधरी, श्रीमती मधुबाला उपाध्याय, श्रीमती मिथिलेश वर्मा, श्रीमती वंदना वंदिश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों, माध्यमिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य, अध्यापक, कर्मचारियों, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित करने वाले प्रशिक्षणार्थियों, कृषि विभाग के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र व कृषि यंत्र, हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा बनाने वाले स्वयं सहायता समूहों, घरौनी वितरण तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान माता व पिता अथवा माता-पिता दोनों को खोने वाले उच्चतर माध्यमिक/व्यवसायिक शिक्षा में अध्यनरत छात्र छात्राओं को लैपटॉप, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई दी।
इसके पश्चात माननीय मंत्री जी तथा उपस्थित अन्य समस्त अतिथिगणों, अधिकारियों द्वारा प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी करते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन करने एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत में मा0 मंत्री जी, मा0 अध्यक्ष, मा0 विधायकगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मंच पर उपस्थित अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम व जिला सूचना अधिकारी स्वास्थ्य चतुर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!