अलीगढ़। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में आगामी निर्जला एकादशी पर्व पर 10 जून को बी.दास कम्पाउंड एवं गोपी मिल कम्पाउंड में भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के मकसद से मिट्टी के पात्र वितरित किये जाएंगे, लोग इन मिट्टी के पात्रों को घरों की छत पर रखकर नियमित रूप से पेयजल भरेंगे, ताकि पक्षी इस भीषण गर्मी में पानी पीने से मोहताज ना रहें।
आज बी.दास कम्पाउण्ड में संगठन के उपाध्यक्ष राकेश मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में डॉ. कैलाश रावत, प्रियांक शर्मा द्वारा बी.दास कम्पाउंड तथा गोपी मिल कम्पाउंड में कूढ़े-करकट से अटे नालियों की सफाई, जलभराव की समस्या, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट ना होने से इलाके में अंधेरा रहने पर चिंता व्यक्त कर प्रभावी समाधान हेतु नगर निगम,अलीगढ़ के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का सुझाव दिया गया, श्रीमती तनवी शर्मा ने भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए घरों की छतों पर मिट्टी के पात्र रखवाने का सुझाव दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के उपाध्यक्ष राकेश मित्तल तथा कोषाध्यक्ष पवन पराग ने महानगर की मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या से निबटने के लिए ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने, आगामी जुलाई में वृक्षारोपण करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर चर्चा के दौरान इन बिंदुओं को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया ।
बैठक की शुरूआत में संगठन के सचिव यतीश गुप्ता ने आंगतुक पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत कर संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संगठन के प्रादेशिक सचिव प्रमोद कुमार बंसल ने ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से संगठन के भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय स्तर पर नियमित रूप से बैठक आयोजित करने की जरुरत पर बल दिया।
बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।