हाथरस । शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सुदृढ कानून-व्यवस्था एवं शान्ति बनाये रखने के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिये गये हैं कि एस0डी0एम0, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार तथा थानाध्या आदि सभी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराये का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने समस्त उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार थानाध्यक्ष तथा नायब तहसीलदार आदि को आदेशित किया जाता है कि वह अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में आवासित रहते हुए अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।