हाथरस । आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में ब्लॉक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल के द्वारा किया गया।
मेले में ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थाेपैडिक सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ फिजीशियन आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना डिजीटल हैल्थ आईडी, प्रधानमंत्री डिजिटल हैल्थ मिशन के अन्तर्गत दिव्यांग कल्याण विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टाल लगाकर सेवाऐं प्रदान की गई एवं योजनाओं के बारे में जानकादी दी गई मेले में 1265 मरीजों की ओपीडी सेवायें दी गयीं, 215 आभा हेल्थ डिजिटल आई बनाई गई ओपीडी के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा सेवायें दी गई । 61 लाभार्थियों को आंखों के चश्मे मुफ्त वितरित किए गये 101 मरीजों द्वारा मरीजों द्वारा आयुष ओपीडी का लाभ लिया गया। 110 मरीजों द्वारा होम्योपैथी का लाभ लिया गया। 10 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मन भारत के गोल्डन कार्ड वितरित किए गए एवं 101 नये कार्ड बनाये गये । युवा कल्याण एवं खेलकूद द्वारा 05 टीमों को खेलकूद किट उपलब्ध कराई गयी। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गयी। 25 गर्भवती महिलाओं तथा 48 बच्चों को नियमित टीककरण की सेवा दी गई एवं 250 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज दी गई परिवार नियोजन सम्बन्धी सेवाएं भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजवीर दिलेर द्वारा अपने सम्बोधन किया गया। श्री दिलेर ने कहा कि सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद का मेला पूरे जिले में प्रथम नम्बर पर है क्योंकि यहां पर गर्भवती महिलायें की जांच बड़े स्तर पर की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेले लगवाना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डा० अनिल सागर वशिष्ठ, डा० संतोष कुमार नोडल/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० मयंक बंसल चिकित्सा अधीक्षक श्री बलवीर सिंह वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक प्रशान्त यादव आदि उपस्थित थे। मेले में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मेले में मेहनत लगन व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निवर्हन किया गया मेले कि सम्पूर्ण व्यवस्था डा० मयंक बंसल चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रशान्त यादव बीपीएम, डा० प्रेमपाल शर्मा चिकित्साधिकारी श्री विष्णु कुमार द्वारा की गई।