जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

हाथरस । जनपद न्यायाधीश, हाथरस श्रीमती मृदुला कुमार के निर्देशानुसार दिनॉंक 14.05.2022 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह की अध्यक्षता में पराविधिक स्वयं सेवकों की बैठक वीडियों कॉन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय हाथरस में सम्पादित की गई, जिसमें ओमप्रकाश सारस्वत, रामगोपाल दीक्षित, साहब सिंह, रामकुमार शर्मा, गणेश नारायण पराविधिक स्वयं सेवक एवं अन्य समाजसेवीगण उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव द्वारा समस्त पी0एल0वी0 को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स वितरित किये और उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद हाथरस की जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनॉंक 14.05.2022 के पम्पलेट्स वितरित करते हुये लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामलों के लाभों के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करें, जिससे वादकारीगण अपने वाद का निस्तारण कराकर लोक अदालत का लाभ उठा सकें।
इसी क्रम में आज दिनॉंक 21.04.2022 को जिला कारागार, अलीगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा नामित अधिवक्ता अमरपाल सिंह एवं डिप्टी जेलर सुरेश कुमार की उपस्थिति में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में उपस्थित समस्त बंदियों को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये बताया कि जिन बंदियों के पैरवी हेतु अधिवक्ता नही है, वे बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस में अपना आवेदन देकर निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!