हाथरस। संपादक वेलफेयर एसोसिएशन हाथरस रजिस्टर्ड द्वारा आज हाथरस जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों संपादकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य को सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में समाचार पत्र हाथरस एक्सप्रेस की संपादक राजू शर्मा वह समाचार पत्र हाथरस का आईना के संपादक अनिल कश्यप ज्वाला के साथ के प्रधान संपादक अजय स्वर्णकार वह संपादक धनी राम धनी तथा हाथरस समाचार पत्र के संपादक विजय पाल सिंह श्री आशा समाचार पत्र के संपादक लाल सिंह आज संपादक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर एसपी ने संपादकों को आश्वासन दिया की जिले के सभी पत्रकारों वाह संपादकों के सम्मान में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।