परम वैभव के निकट है भारत : डॉ यू एस गौड़ ,मुरसान में मनाया गया वर्षप्रतिपदा उत्सव

हाथरस। मुरसान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित नव वर्ष कार्यक्रम एवम ,पथ संचलन के आयोजन के अवसर पर जिला सह संघचालक डा यू एस गौड़ ने स्वयं सेवकों को नव वर्ष की शुभ कामनाएं देकर संबोधित करते हुए कहा कि सनातन सभ्यता सबसे प्राचीन और व्यवस्थित है हमारे लिए गौरव की बात है की हमारे पूर्वज इसी सभ्यता से अग्रसर हुए और हमें भी इसी पर चलने का अभ्यास कराया,उन्होंने कहा कि वसुदैव कुटुम्बकम का सिद्धांत केवल हिंदू धर्म में ही है।अब समय आ गया है की हम सभी जाति वाद,भाषा वाद,प्रांत वाद ऊंच नीच के मायाजाल से उपर उठकर कार्य करें ।उन्होंने
स्वयं सेवकों से कहा कि वे राजनीति से दूर रहकर राष्ट्र को सच्चे मन से अपनी सेवाएं दें, राष्ट्र के उत्थान में सभी की सहभागिता जरूरी है,अंतराष्ट्रीय परिस्थितियां संकेत कर रही है भारत के अलावा कोई देश शांति का रास्ता दिखा पाने में समर्थ नहीं है।भारत परम वैभव के लक्ष्य के निकट है।
पथसंचलन का पूरे उत्साह के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से घूमकर गुर्रीमाल बगीची पर समापन किया गया,संचलन के समय व्यवसायियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में ,धर्मेंद्र सिंह जिला सामाजिक समरसता प्रमुख,खंड कार्यवाह कृष्णा चौधरी, नगर संघचालक बद्रीनाथ पाठक जी, जिला सह संचालक उमाशंकर गॉड जी, रविंद्र सिंह ठेनुआ, नगर कार्यवाह नीरज चौधरी, नगर सह कार्यवाह कृष्णा मित्तल, ललित शर्मा जी, राजा गरुड़ध्वज सिंह, रामवीर पूनिया जी, धर्मवीर सोलंकी जी, धर्मवीर पूर्व प्रधान ताजपुर, अनुज चौधरी, मोनू चौधरी, अजीत ठाकुर, हनुमान , ललित एडवोकेट, रुपेश , विनीत अग्रवाल,,आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!