अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया भारतीय नववर्ष , हवन यज्ञ कर बांटी मिठाई

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भारतीय नववर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाया। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा बाँके बिहारी एनक्लेव में आयोजित नवसंवत्सर कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के राष्ट्रीय सचिव भीकम सिंह चौहान एवँ जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवँ पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ठाकुर कुशल पाल सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष 2079 की बधाई देते हुये कहा कि सनातन संस्कृति से ही लोक कल्याण सम्भव है। वर्षप्रतिपदा से शुरू होने वाले नववर्ष के प्रथम नो दिवस शक्ति पीठ की आराधना से हमे आरोग्यता के साथ बलबान बनाते है। प्रकृति भी चारों ओर नये स्वरूप से जगमग होती है। यह सम्पूर्ण समाज के लिये शुभ है। सभी ने एक दूसरे को गले लगकर नववर्ष की बधाइयां दी।
जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में हरीश सेंगर, नरेश प्रधान, टिंकू सिंह राणा, अमित ठाकुर ,प्रदीप सिंह ,रवि प्रताप सिंह ,सोहन सिंह,राजकुमारी चौहान, राजेंद्र सिंह, रोमी ठाकुर ,योगेश ठाकुर, देवेंद्र सिंह तोमर, गोपाल चौहान, अक्षय पौरुष, कंचन सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!