स्वयंसेवक समाज में समन्वय और उत्थान की संकल्पना के साथ देश को सशक्त बनाएं :जितेन्द्र ,सासनी नगर ने मनाया वर्षप्रतिपदा उत्सव

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सासनी नगर द्वारा वर्षप्रतिपदा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चंदन तिलक लगाये गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलते हुये नगर में पथ संचलन किया। गया।
मुख्य वक्ता हरिगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक जितेंद्र ने अपने सम्बोधन में नवसंवत्सर और वर्ष प्रतिपदा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भारत युगों युगों से उत्सवों को मनाने वाला देश रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में हर स्वयंसेवक अपनी भूमिका तय करें। संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्मदिवस भी इसी दिन हुआ। हेडगेवार का लक्ष्य समग्र समाज को जगाने का था। इसलिए स्वयंसेवक समाज में समन्वय और उत्थान की संकल्पना के साथ देश को सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला संघचालक सुख पाल, नगर संघचालक राजेंद्र जैन , खंड संघचालक विनय , जिला सेवा प्रमुख आलोक , जिला प्रचारक धर्मेंद्र, नगर एवं खंड प्रचारक धीरज, कार्यक्रम अध्यक्षता राकेश शर्मा राजा जी ने की। कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा भट्टा वाले, भू प्रकाश , शुभेंद्र , खंड कार्यवाह सुखबीर , योगेश , खंड शारिरिक प्रमुख दुष्यंत , राजेश, हेमंत भारद्वाज , कमलकांत जी , खड सेवा प्रमुख राजीव , अनमोल भारद्वाज, दीपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे, आदि सैकड़ों स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!