हाथरस । यू०पी० बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने श्री लीलाधर इंटर कॉलेज कंचना मुरसान, पी0एस0ए0एस0 इंटर कॉलेज मुरसान, श्रीमती अंगूरी देवी इंटर वेरीशला, श्री मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर रोड सादाबाद, सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद, आर0बी0एस0 इंटर कॉलेज सादाबाद, परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा का भ्रमण कर जायजा लिया। जनपद हाथरस में परीक्षा पारदर्शी, नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान श्री लीलाधर इंटर कॉलेज कंचना मुरसान के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 06 छात्र/छात्राऐं परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे। पी0एस0ए0एस0 इंटर कॉलेज मुरसान के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 33 छात्र/छात्राओं में से 31 छात्र/छात्राऐं परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा 02 छात्र/छात्राऐं अनुपस्थित पाये गये। श्रीमती अंगूरी देवी इंटर वेरीशला के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया है कि केवल 1 छात्र परीक्षा के दौरान उपस्थित रहा। श्री मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर रोड सादाबाद, श्री शिवचरन लाल इंटर कॉलेज अर्जुनपुर तथा आर0बी0एस0 इंटर कॉलेज सादाबाद में पहुँचकर डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि कि विद्यालय में कुल 04 छात्र/छात्राओं में से 01 छात्र परीक्षा के दौरान उपस्थित रहा तथा 03 छात्र/छात्राऐं अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति की जाँच की। जिसमें सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होनंे कहा कि प्रश्नपत्र निकालते समय तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की कार्यवाही सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में करें। डबल लॉक से प्रश्नपत्र निकालने के पश्चात तत्काल सील करने के निर्देश दिए एवं डबल लॉक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे 24 घंटे संचालित रहने चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसन्त अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, तहसीलदार सादाबाद, प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।