पीएलवीगण को लोक अदालत, जिला मीडिऐशन केन्द्र, वैवाहिक विवादों आदि के विषय पर दिया गया प्रशिक्षण

हाथरस । माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती मृदुला कुमार के निर्देशानुसार चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28.03.2022 से दिनांक 31.03.2022 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक 31.03.2022 को सर्वप्रथम शंकरलाल, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, हाथरस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह एवं मनीष कौशिक, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, हाथरस द्वारा घातक दुर्घटना अधिनियम के तहत दुर्घटना पीड़ितों के मुआवजे का दावा करने की प्रक्रिया, एमवी अधिनियम और रेलवे दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण एवं स्थायी लोक अदालत के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरान्त जालिम सिंह एवं रमेश चन्द्र वर्मा, मध्यस्थ अधिवक्तागण द्वारा पीएलवीगण को लोक अदालत, जिला मीडिऐशन केन्द्र, वैवाहिक विवादों आदि के विषय पर पीएलवीगण को प्रशिक्षण दिया गया।

इसके उपरान्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह द्वारा समस्त पीएलवीगण को महिलाओं के अधिकार से सम्बन्धित किताब व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त पम्पलेट्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के द्वारा छपवाये गये पम्पलेट्स भी वितरित किये गये, जिससे वो जनता को जागरूक कर उनको विधिक सहायता उपलब्ध करा सके।

error: Content is protected !!