हाथरस। लखनऊ में इकौना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह में हाथरस से भाजपा शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी के साथ भाजपा की टीम के काफी सदस्य 24 घंटे पहले रवाना हो चुके हैं,भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने यह बताया हाथरस शहर से प्रातः 5:00 बजे दो बस, एवं दो दर्जन निजी गाड़ियां लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी जिन जिन कार्यकर्ताओं ने अपने नाम लिखा दिए थे, उनको शासन के द्वारा जारी पास के माध्यम से लखनऊ जाने का अवसर प्राप्त होगा, बिना पास के कोई भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेगा, हाथरस से सर्वप्रथम जाने वालों में कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,हरीश सैंगर, भूपेंद्र कौशिक, अमन पाराशर, नरेंद्र पाल सिंह निक्की, बृजेश श्रोती, दंबेश चक, सोनू भारती, आदि भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए हैं