हाथरस में गरीब कमजोर और scstact मुकद्दमों को फ्री लड़ेंगे संगठन के अधिवक्ता-
आज ग्लेक्सी होटल पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद (RSP) हाथरस नगर इकाई का गठन हुआ- जिसमे प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुशवाह और जिलाध्यक्ष धर्मेन्द वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या का स्वागत किया, मां सरस्वती वंदना एवं श्री राम स्त्रोत के बैठक आयोजन में पंकज धवरैय्या द्वारा
संदीप तिवारी,को नगर अध्यक्ष
नगर उपाध्यक्ष- अमित शर्मा, नगर विस्तारक-सोनू शर्मा,प्रचारक- वीरेंद्र पोनीया, अजय वार्ष्णेय-नगर सगठन मंत्री, कार्यालय प्रमुख मनोज अग्रवाल,
सह-अनुज शर्म
मीडिया प्रभारी- मोनू भारती
सह सतीश ,नगर सचिव भोला शर्मा, संपर्क प्रमुख-ओमवीर सिंह राजा, आंदोलन प्रमुख-गौरव शर्मा, नगर मंत्री-पवन कुशवाह सह-कालीचरण शर्मा, जिला युवा प्रमुख-जतिन वर्मा, को नियुक्त किया गया एवं लोगो को जागरूकता संदेश चलाने को कहाँ कि बताएं कोई भी शाशन प्रसाशन से जुड़ी या भ्रष्टाचार से जुड़ी शोषण से जुड़ी समस्या हो लोगो को बताएं हम उनका साथ देंगे एवं scst act के मुकद्दमों को संगठन फ्री में अपने जिला सरंक्षक मुन्ना लाल पुण्डीर एवं लक्ष्मीकांत उपाध्याय अधिवक्ताओं द्वारा लड़ाकर न्याय दिलाएंगे,
किसी भी समस्या हेतु लोग संगठन से संपर्क करे गरीब कमजोरों सवर्णों के लिए संगठन कार्यरत है
इस मौके पर जिला पदाधिकारीगणों में से जिला प्रवक्ता किशोर शर्मा, विस्तारक विकास जोशी, जिला प्रचारक-भानू रावत, जिला आन्दोलन प्रमुख आशीष ठाकुर
चंदपा नगर प्रमुख- ध्रुव ठाकुर, मनोज सिसौदिया-संगठन मंत्री, नगर मंत्री विजय ठाकुर, कार्यालय प्रमुख-गौरव पुंडीर मौजूद रहे एवं राष्ट्रगान जय जननी जय भारती उदघोष के उपरांत राष्ट्रीय सवर्ण परिषद (rsp) की बैठक संपन्न हुई