हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए ससमय समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस और ईवीएम के लिए मतगणना टेबल, मैन पावर, प्रशिक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु हाथरस तथा सादाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग से 4-4 टेबल तथा सिकन्दराराऊ विधानसभा क्षेत्र के लिए 03 टेबल लगाई जाऐगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु वीडियोग्राफी के लिए वीडियोग्राफर, प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त सामग्री तैयार करने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने तथा मतगणना कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा डाटा फीडिंग हेतु कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा हाथरस, सादाबाद, सिकन्दराराऊ की मतगणना एम0जी0 पालीटैक्निक में 10 मार्च को प्रातः 08 बजे से पोस्टल बैलेट तथा 08ः30 बजे से ई0वी0एम0 के मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतों की गणना हेतु 14-14 टेबल व आर0ओ0 के लिए 01 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की जानी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एम0जी0 पालीटैक्निक में विधानसभा हाथरस, सादाबाद तथा सिकन्दराराऊ की मतगणना हेतु निर्धारित कक्षों में समय से सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किये जाऐं। मतगणना के लिये स्टाफ की नियुक्ति, रैण्डमाईजेशन, प्रशिक्षण, मतगणना कक्ष में आवश्यक फर्नीचर, बैरीकेटिंग, सुरक्षा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं तथा विधान सभावार प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जारी करने के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और संबंधित समस्त अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए मतगणना एवं वाहन पार्किंग एवं प्रवेश/निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना हेतु माइक्रो आर्ब्जवर, सुपरवाइजर एवं अन्य आवश्यक कार्मिकों की तैनाती की जा चुकी है। जिसके तहत 03 मार्च को मतगणना कर्मचारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन, 05 मार्च को मतगणना में तैनात कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण प्रातः 10ः00 बजे से तथा 08 मार्च को द्वितीय प्रशिक्षण प्रातः 10ः00 बजे से दिया जायेगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसन्त अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, समस्त रिटर्निग आफीसर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट राजकुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन शिव सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सासनी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके मिश्रा, एनआईसी प्रभारी सोमेशकुमार अग्रवाल, ईडीएम मनोज उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।