हाथरस । जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने जनपद के समस्त शीतगृह स्वामियों व समस्त आलू उत्पादक कृषको को सूचित किया है कि जिन शीतगृह स्वामियों द्वारा लाइसेन्स नवीनीकरण के लिये अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये है उनमें कदापि भण्डारण न करें। जनपद के जिन शीतगृह स्वामिओं ने लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु प्रपत्र जमा कर दिये है उनकी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है तथा चस्पा की गयी सूची के अनुसार ही शीतगृहों में कृषक बन्धु अपने उत्पाद का भण्डारण करें। ऐसे शीतगृह स्वामियों को सूचित किया जाता है जिन्होंने दिनांक-28.02.2022 तक नवीनीकरण हेतु प्रपत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा नहीं किये हो वो किसी भी स्थिति में भण्डारण न करें। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा शीतगृह का औचक निरीक्षण किया जायेगा यदि विना नवीनीकरण के भण्डार करते हुये कोई भी शीतगृह स्वामी पाया जाता है तो अधिनियम 1976 की धारा के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।