अम्रत पेयजल योजना – पाइप लाइन डालने में ठेकेदार ने मानकों की उड़ाई धज्जियां

एक मीटर गहराई की जगह दो फुट गहराई में भी नही डाली जा रही पाइप
हाथरस। जलनिगम द्वारा शहर में डाली जा रही अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन डालने में ठेकेदार द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। तय मानक से कम गहराई में पाइप लाइन डाली जा रही है। वहीँ पाइप को एक दूसरे से गर्म हीटर से चुपका कर कार्य पूर्ण करने की इतिश्री की जा रही है।
अम्रत पेयजल योजनांतर्गत तमना गढ़ी में डाली जा रही पाइप लाइन का आज सभासद नारायण लाल एवँ सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर डाली जा रही पाइप में मानकों को पूरा नही किया जा रहा था । मानकों के अनुसार 1 मीटर गहराई में पाइप लाइन डाली जाने है लेकिन सभासद नारायण लाल ने फीता डाल कर देखा तो मौके पर पाइप लाइन 2 फुट की गहराई भी पूरा नही कर रही थी। सभासदो ने डाली जा रही पाइप लाइन को देखा तो पाइपों को गलत तरीके से हीट प्लेटों से गर्म करके जोडॉ कर पाइप डाली जा रही थी। सभासदों का आरोप था कि इस प्रकार से जोड़ी गई पाइप लाइन से पानी का रिसाव होगा जिससे आसपास के मकानों को नुकसान होनर की आशंका है। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जलनिगम के जेई कुलदीप से करते हुये ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग सभासदों ने की है।
सभासद नारायण लाल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी सक्षम अधिकारी द्वारा शहर में डाली जा रही पाइप लाइन की स्थलीय जांच की जाये।

error: Content is protected !!