लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश

हाथरस । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में माननीय सदस्य सचिव एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के माननीय विशेष कार्याधिकारी व उप सचिव की उपस्थिति में वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के साथ एक बैठक आयोजित कर गयी। जिसमें श्रीमती नम्रता शर्मा सिविल जज(व0प्र0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने वर्चुअल मोड के माध्यम से प्रतिभाग किया। माननीय सदस्य सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों से उनके द्वारा दिनांक 12.03.2022 को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रभावी तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा अब तक कितने वाद राष्ट्रीय लोक हेतु नियत की गये हैं तथा कितने वादों में नोटिस जारी किये जा चुके है तथा कितने नोटिस तामील उपरान्त न्यायालय में प्राप्त हो चुके है के सम्बन्ध में समस्त सचिवों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के भव्य सफलता हेतु प्रशासनिक अधिकारीगण से सामांजस्य स्थापित करने एवं लोक अदालत की जानकारी समाचार पत्रों एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया एंव सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये।
श्रीमती नम्रता शर्मा सिविल जज(व0प्र0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने जनपद हाथरस की समस्त जनता से अपील की है कि वह अपने वाद का शीध्र निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अथवा अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें, जिससे उनके समय एंव धन की बचत होगी।
इसके अतिरिक्त श्रीमती नम्रता शर्मा सिविल जज(व0प्र0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने जनपद हाथरस की समस्त जनता से अपील करते हुये कहा कि लघु आपराधिक वादों में चालान की धनराशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से एवं भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से पावर ज्योति खाता संख्या-34893052142 में भी जमा की जा सकती है तथा जिसकी रसीद सम्बन्धित न्यायालय से प्राप्त की जा सकती है। लोक अदालत की अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के सोशल मीडिया फेसबुक एंव ट्विटर पेज (dlsahathras) से भी प्राप्त कर सकते है। अतः समस्त पक्षकार दिनांक 12.03.2022 को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अपने वाद को नियत कराकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

error: Content is protected !!