सर्व कल्याण के लिए कार्य करता है विप्र समाज
हाथरस। विप्र समाज सर्व समाज के संरक्षिकत्व के रूप में काम करता है। विप्रों के शिरोमणी भगवान परशुराम ने दुष्टों का संहार किया निर्वलों की रक्षा की। उन्ही की पदशैली को कायम रखने के लिए ब्राह्मण महासभा कार्यरत है।
यह उद्गार भगवान परशुराम मेला अध्यक्ष व संयोजकों ने संयुक्त रूप से अपने स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये।
श्री ब्राह्मण महासभा रजि. हाथरस के श्री परशुराम मेला के अध्यक्ष शरद कुमार नंदा व सयोंजकगण विशाल सारस्वत, राजू कौशिक, आदित्य शर्मा व वंशी पंडित का ब्रजवाला कूंआ स्थित प्रशांत शर्मा के प्रतिष्ठापन पर सभी का उत्तरी ओढ़ाकर व माला पहना कर जोशीला स्वागत किया गया। साथ ही होटल बीसीसीएल रायल, व्यापारी नेता योगा पंडित के अलाव बैनीगंज, , सादाबाद गेट, सासनी गेट आदि कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस मौके पर मेला संयोजक विशाल सारस्वत को मेला श्री दाऊजी महाराज के में लगने वाले ब्राह्मण समाज के शिविर का पुन: द्वितीय वार अध्यक्ष बनाया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव उपाध्याय, संजीव पंडित, अदित्य शर्मा, कुलदीप मिश्र, अरुण कुमार शर्मा, नीरज चक्रपाणि,