गलतियों को भान करते हुए, बार-बैंच के तालमेल का किया वादा
हाथरस। आज जो बार को विजय का मान-सम्मान मिला है वह सिर्फ और सिर्फ बार के प्रत्येक सदस्य का बार के आनंदोलन में सहयोग का ही परिणाम है। खासतौर से हम सभी अधिवक्ताओं और सिकंदराराऊ व सादाबाद बार को भी सहयोग के लिए धन्यवाद देता देते हैं।
यह बातें, डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष व सचिव यज्ञदत्त गौतम व राधामाधव एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहते हुए डीजे सहित अन्य अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद जानकारी देते हुए कही हैं। उन्होंने बताया है कि डिस्ट्रिक्ट बार की सभी बातें मानते हुए गलतियों भान किया है। साथ ही वादकारियों के हित को सर्वोच्च मानते हुए बार-बैंच के पूरी तरह से तालमेल के सहयोग का वायदा भी जिला जज व उनकी टीम ने किया है।