जय शर्मा बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह-सम्पर्क प्रमुख

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रान्त का प्रांत अभ्यास वर्ग दिनांक 12,13,14 सितम्बर 2021 को जिला शाहजहांपुर में संपन्न हुआ। जिसमें नवीन दायित्व की घोषणा जिला हाथरस से जय शर्मा (गुरु) जी को प्रांत सह-सम्पर्क प्रमुख दायित्व की जिम्मेदारी दी गई ।
जिला कार्यालय लोहट बाजार, हाथरस में नगर रहने वाले प्रमुख दायित्व वान पदाधिकारियों ने नगर के कार्यकर्ताओ की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे प्रत्येक विद्यालय, कॉलेज एवं कोचिंग में जा जाकर छात्र/छात्राओ को अधिक से अधिक सदस्यता कराने का लक्ष्य दिया गया ।
जिसमें जिला विस्तारक राज मिश्रा प्रांत सह-सम्पर्क प्रमुख जय शर्मा, विभाग प्रमुख अरुण अग्रवाल, जिला संयोजक अविनाश शर्मा, तहसील संयोजक दीपक शर्मा, गौरव, रोहित, प्रियंका, अमन, अंजली, अश्वनी, आकाश, हर्षवर्धन, मुदित भारद्वाज, अनिल वर्मा(माही), जेवा, वैशाली, शिवानी, आशा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!