एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में लगे वैक्सीनेशन शिविर में 330 लोगों को लगी वैक्सीन

हाथरस। वैक्सीनेशन कराएंगे कोरोना को हर आएंगे
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर चावड़ गेट स्थिति एक क्लिनिक पर लगाया गया।
वैक्सीन लगवाने के लिए लोग लालायित रहे और शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने आकर वैक्सीन लगवाया और अपने आपको व परिवार को सुरक्षित करने के लिए इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सहभागिता दी आज के वैक्सीनेशन शिविर में 330 लोगों ने वैक्सीन लगवाई अंत मे समय अभाव के कारण लोगों को वापस भी होना पड़ा
आज के वैक्सीनेशन शिविर में देवेंद्र गोयल, प्रवीन वार्ष्णेय, सौरभ सिंघल, सुनीत आर्य, अरुण उपाध्याय, मदन गोपाल, योगेश वार्ष्णेय, दीपेश अग्रवाल, बाल प्रकाश, वर्षा वार्ष्णेय, देवेंद्र कुमार, अमन बंसल, भानु प्रकाश,शैलेंद्र सांवलिया आदि व्यवस्था में रहे।

error: Content is protected !!