हाथरस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरद उपाध्याय नंदा ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र द्वारा की गयी अभ्रदता के बारे में अवगत कराया और बताया की कोतवाल साहब पीड़ित महिला को ही हड़का रहे थे जबकि उस महिला की दुकान पर जिस पत्रकार ने गाली गलौज और मारपीट की थी वो सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के बराबर में खड़ा था जब पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को बताया कि ये ही व्यक्ति झगड़े की जड़ है तो कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र जी इसी बात को लेकर आग बगुला हो गये और पीड़ित महिला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरद उपाध्याय नंदा जी से अभ्रदता करने लगे।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे प्रकरण की जाँच कराने का आश्वासन दिया है ।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, वीना गुप्ता, रामब्रज सिंह, शशांक पचौरी,NSUI के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा,कपिल मोहन गौड़, ब्रजमोहन रही,राजू कौशिक, धर्मेंद्र कौशिक, योगीराज उपाध्याय, संजय कौशिक,राजपाल सिंह पूनिया, साकेत पराशर,आशुतोष पराशर,आदि लोग मौजूद थे