राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रमनपुर सेवाबस्ती में बांटे मास्क, कोविड-19 के बचाव को किया जागरूक

कोरोना से डरना नही है सावधान रहकर उसे हराना है : धर्मेन्द्र

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना वायरस के कारण हुये लॉकडाउन में लोगों की मदद के साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। संघ के स्वयंसेवक विभिन्न सेवा बस्तियों में जाकर लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक कर रहे है। इसी क्रम में स्वयंसेवको द्वारा रमनपुर सेवा बस्ती पहुँचकर कोरोना से बचाव हेतु शारीरिक दूरी का पालन करते हुये मास्कों का वितरण किया गया और लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ कोरोना से बचाव के उपायों को भी बताया। इस अवसर पर लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने लोगों ने लॉकडाउन का पालन करने एवँ घर मे रहने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नही है सावधान रहकर उसे हराना है। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सकता है। नियमित मास्क पहनने से हम स्वयं की सुरक्षा तो करते ही है साथ ही साथ अपने परिवार एवँ अपनी बस्ती को भी सुरक्षित करते है। इसलिये हम सभी इस बात का ध्यान रखें कि आवश्यकता होने पर जब भी घर से बाहर निकलना हो ,तो मास्क पहनकर ही निकलना है। बस्ती में एक साथ खड़े नही होना है। बात करते समय दो मीटर की दूरी बनाकर ही बातचीत करें। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ साथ साबुन से नियमित हाथों को साफ करें। सह नगर कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय ने बस्ती के निवासियों को अपनी बस्ती एवँ देश को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मास्क पहनने की शपथ दिलाई। मास्कों के वितरण में सह नगर कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय , धर्म जागरण समन्वय के नगर संयोजक हिमान्शु मिश्र, विकास वार्ष्णेय आदि साथ रहे। आशीष सेंगर ने स्थानीय निवासी विष्णु नागर ,वीरेंद्र नागर, शिवा नागर एवँ गब्बर नागर द्वारा व्यवस्था में सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!