हाथरस। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने पर आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और दर्जनों हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता तहसील सदर पर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सदर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को उनकी अनुपस्थिति में सौंपा और जमकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर तहसील सदर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन में उप जिलाधिकारी सदर से मांग की गई कि वह डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उचित कदम उठाने का निर्देश दें एवं सरकारी अस्पताल में गरीब लोगों को डेंगू की बीमारी के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है वहां भी उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दें इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा के शहर में सैकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज हैं गरीब लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोई इलाज नहीं मिल रहा है और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का खर्च बहुत महंगा है गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है स्वास्थ विभाग की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार के कीटनाशक का छिड़काव नहीं करा रहा है ना ही नगर पालिका परिषद द्वारा शहर की बस्तियों में किसी प्रकार का छिड़काव किया जा रहा है जिससे डेंगू के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है इस अवसर पर उपस्थित हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा ने कहा की सरकार द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए आने वाली धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने आंखें बंद कर रखी है डेंगू रोकने के सारे इंतजाम कागजों में ही हो रहे हैं जिस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सदर से डेंगू की बढ़ती बीमारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा विनय कुमार अखिलेश गौतम शिवम सोलंकी अभिषेक राज सुमित चौधरी अवदेश शर्मा गौरव वर्मा सूरज सोलंकी तरुण गुप्ता शिवम निषाद अमन सोलंकी दीपू कश्यप अनिल कुमार अनुराग सोनी अतुल सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।