मंडी समिति के व्यापारियों ने मृतक मजदूर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

हाथरस । मंडी समिति में कार्यरत व्यापारियों ने मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता कर अपने बीच कार्य कर रहे मजदूरों का बढ़ाया मनोबल
हाथरस आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा आज मंडी परिसर स्थित हनुमान जी के मंदिर पर मंडी सभापति /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के हाथों से मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में लगभग ₹50000 की एफडी बनवा कर दिलाई
इस भावुक पलों पर मंडी सभापति /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि हर व्यक्ति को मानवीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मानव सेवा अवश्य करनी चाहिए जो व्यक्ति हमारे बीच में जिस भी रूप में कार्य कर रहा है वह हमारे व्यापारिक परिवार का ही अंग है और मंडी स्थित व्यापारियों ने जो इस मृतक मजदूर के परिवार की आर्थिक सहायता करने का जो दृढ़ संकल्प दिखाया है वह अपने आप में मानवीय मिसाल के रूप में देखा जाना चाहिए और साथ ही साथ इस परिवार के जीवन यापन के लिए जो भी सहायता शासन और स्थानीय स्तर पर हो सकती है हम लोग पूर्ण प्रयास करेंगे जिससे यह परिवार भुखमरी के कगार पर ना पहुंचे
मंडी सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि मंडी प्रशासन पूरी तरह मृतक मजदूर के परिवार के लिए जो भी हो सकता है वह प्रयास करेगा
अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर वार्ष्णेय ने कहा कि हम सभी व्यापारी,मजदूर और यहां पर जिस भी रूप में कार्य कर रहे व्यक्ति के साथ हमेशा खड़े हैं और प्रयास करते हैं कि हमारे किसी भी साथी को कोई भी संकट ना जाए
उपस्थिति में उमाशंकर वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, नरेंद्र बंसल, प्रवीन वार्ष्णेय, हरीश कुमार वार्ष्णेय, संजय कुमार, प्रमोद शर्मा, मदनलाल ,भोला शंकर शर्मा, अमित शर्मा ,अंकुर अग्रवाल ,अमन बंसल, सौरभ अग्रवाल ,अरुण कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ,मिन्नी लाला विष्णु कुमार आदि समस्त व्यापारी और मजदूर भाई उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!